Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

रोटरी इन्टरनेशनल और कीट के तत्वाधान में कंधमाल में स्थापित होगा नया नेत्र चिकित्सालय

भुवनेश्वरः30अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
प्रोफेसर अच्युत सामंत के कंधमाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में रोटरी इन्टरनेशनल और कीट के तत्वाधान में स्थापित होगा नया नेत्र चिकित्सालय। 30अक्तूबर को कीट-कीस दौरे पर आये रोटरी इन्टरनेशनल के प्रेसिडेंट रोटेरियन शेखर मेहता ने यह जानकारी स्थानीय पत्रकारों को दी। उनके अनुसार कंधमाल नेत्र चिकित्सालय अगले एक साल के भीतर ही कार्य करना आरंभ कर देगा। कीट नालेज ट्री लेक्चर सीरिज को संबोधित करते हुए रोटेरियन शेखर मेहता ने बताया कि इच वन ,टीच वन के माध्यम से ही भारत की निरक्षरता को दूर किया जा सकता है और इस निरक्षरता उन्मूलन अभियान में कीट-कीस और रोटरी इन्टरनेशनल एकसाथ मिलकर पहल करॆगे। सबसे बडी बात यह रही कि यह घोषणा की गई कि कीट-कीस –कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत के जीवन-दर्शनः आर्ट आफ गिविंग के ग्लोबल गुटवील एम्बेस्डर रोटरी इन्टरनेशनल के प्रेसिडेंट रोटेरियन शेखर मेहता को बनाया जाता है जिनके कुशल नेतृत्व में दया और खुशी का पावन संदेश पूरे विश्व में फैलेगा। करतल ध्वनियों के मध्य इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया। कीट-कीस –कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में रोटरी इन्टरनेशनल के प्रेसिडेंट रोटेरियन शेखर मेहता के असाधरण सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए यह बताया कि रोटेरियन शेखर मेहता के साथ उनका आत्मीय संबंध बहुत पुराना है। श्री मेहता कीट-कीस-कीम्स के सच्चे हितैषी तथा शुभचिंतक हैं।अवसर पर रोटेरियन सान्तनु पाणि, एमएस शांता वाल्लुरी, सीएचआरओ,आर बी एल बैंक के साथ-साथ कुल 15 रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर आदि भी उपस्थित थे। कीट-कीस की ओर से कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.महंती, प्रतिकुलपति प्रोफेसर एस.सामंत तथा कीट-कीस के अनेक आला अधिकारीगण उपस्थित थे।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password