भुवनेश्वर: 8 नवंबर :अशोक पाण्डेय
7 नवंबर को सायंकाल स्थानीय तेरापंथ भवन, भुवनेश्वर में जैन तेरापंथ समाज ने अपना प्रथम बंधु मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें महिला, कन्या, युवा मण्डल आदि ने अभूतपूर्व सहयोग दिया। नमस्कार महामंत्र से समारोह का शुभारंभ किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष श्री नरपत बेताला ने किया ।सभा मंत्री श्री पारस सुराणा के विषय प्रवेश के बाद श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के अध्यक्ष श्री बच्छराज बेताला ने अपना स्वागत वक्तव्य रखा तथा सदन को सभा के करणिय कार्यों के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेसित की। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मधु गिङीया तथा तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री वीवेक बेताला ने अपनी भावनाएं व्यक्त की तथा समाज को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेसित की। तेरापंथ भवन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष भुरा तथा मंत्री श्री मनोज लालाणी ने समाज बन्धुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय तेरापंथ समाज की ज्ञान शाला, महिला मंडल तथा कन्या मंडल ने गीतिका, नृत्य, नुकङ नाटक आदि से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। ज्ञान शाला की प्रस्तुति में हरित दीपावली मनाने का संदेश दिया।राष्ट्रीय कवि श्री किशन खन्डेलवाल ने बहुत सुन्दर कविता पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रथों दम्पति ने शास्त्रीय संगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। श्री महेश सेठिया, श्री प्रकाश बेताला तथा भवन समिति के कोषाध्यक्ष श्री नरपत बेताला ने अपना-अपना व्यक्तव्य रखा। तेरापंथ भवन समिति ने अपने ट्रस्टियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उनका सम्मान किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संतोष सेठिया, सुश्री प्रेक्षा बेताला, सुश्री प्रेरणा जैन, श्रीमती रश्मि बेताला, श्रीमती सोनु गोलछा, श्रीमती विनिता जैन आदि ने अपनी -अपनी गायन और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। संघ गायक भाई श्री कमल जी सेठिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आयोजित बंधु मिलन में भुवनेश्वरमारवाड़ी समाज, परशुराम मित्र मंडल तथा अन्य समुदायों के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही। तेरापंथ समाज से सभी वरिष्ठ श्रावकों तथा बहुतायत , संख्या में समाज बन्धुओं की सहभागिता यादगार रही। पूर्व अध्यक्ष श्री रतन मणोत ने आयोजन के अंत में सभी को धन्यवाद दिया। अंत में सभी ने आपसी सौहार्द और मेल मिलाप को बढ़ाने हेतु स्वरुचि रात्रि भोजन एक साथ किया ।
अशोक पाण्डेय
जैन तेरापंथ समाज द्वारा प्रथम दीपावली बन्धु मिलन आयोजित
