भुवनेश्वर: 12 दिसंबर :अशोक पाण्डेय:
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन गाड़ोदिया जी (रांची निवासी) और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सरोगी जी के भुवनेश्वर आगमन पर दिनांक 11.12.2021 भुवनेश्वर के ITC HOTEL में टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कंटक शाखा तथा भुवनेश्वर द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, इस अनौपचारिक मुलाकात में उपस्थित पदाधिकारीगण से उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं व समाधान पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने सभी से निवेदन किया कि समाज के गणमान्य लोगों सहित हमारे समुदाय के लोगों को सम्मेलन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी मारवाड़ी समुदाय के लोगों को एक छत्री के नीचे एकजुट होकर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे हमारे समुदाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे सेवाकार्यों से लोगों को मदद मिल सके और हमारे समुदाय का प्रदर्शन ओर नाम भी लोगों तक पहुंच सके।उपस्थित पदाधिकारीयों से उन्होंने कंटक शाखा द्वारा सेवा कार्य की जानकारी ली और उन सभी सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कटक शाखा राष्ट्र में बहुत ही अग्रणी कार्य किया है। *(करोना काल मे निशुल्क लगभग 5000 परिवारों जिसमे हमारे समुदाय के परिवारों को सुखा खाद्य,अनगिनत स्ट्रेलाईजड मास्क, सेनिटाइजर, दवाइयाँ, ऑक्सीजन सेवा निरंतर जारी,एम्बुलेंस तथा बैकुंठरथ(शव वाहिनी)सेवा निरंतर जारी करोना से त्रस्त परिवारों को घर पर भोजन पहुँचाने से लेकर सैकड़ों की संख्या में पीड़ित व्यक्तियों को होस्पिटलाइज़ड करवाने मे भूमिका अदा की है।कन्या विवाह सहयोग, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा अनुदान,पशु-पक्षी अन्न-जल सेवा कुंड एवं गौ खाद्य सेवा निरंतर जारी,कमजोर वर्ग के लिए स्वालंबी सेवा कार्य चाय की दुकान, कंफेक्शनरी दुकान,सिलाई मशीन वितरण,घरेलू उद्योग यथा पापड़,मंगोड़ी,आचार बनाने के लिए अनुदान ,नोकरी दिलवाना,घरेलू रसोई के कार्य में कार्यरत करना, के लिए आदि इत्यादि )* राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी भी कार्य में उनका शक्ति अनुसार पुर्ण सहयोग एवं योगदान हमेशा कटक शाखा के साथ रहेगा। वहीं भुवनेश्वर शाखा के उमेश खंडेलवाल एवं टीम के द्वारा 1,लाख 20, हजार जरूरतमंद लोगो में भोजन वितरण किया और एम्बुलेन्स,ऑक्सीजन सलैण्डर, कंसन्टेडर मशीन, व स्वास्थ सेवाओं की भी बहुत तारीफ करते हुए , खण्डेलवाल जी के राजनीति मे सक्रिय मूमिका के लिय भी भूरी भूरी सरहाहना की, और पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया। समनेलन द्वारा श्री क्षेत्र जगन्नाथ धाम पूरी में *मारवाड़ी भवन* बनाने हेतु चल रहे प्रयासों पर भी उन्होंने जानकारी लेते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि इसमें और ज्यादा तेज प्रयासों से आगे बढ़ कर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए।प्रति उत्तर मैं जगन्नाथ धाम में जगह का चयन जारी है शीघ्र अति शीघ्र पूरा कर लिया जावेगा यह सूचना कटक के *सेवक* सुरेश कमानी ने फोन पर सूचना दी इस कार्य में किसी भी तरह की मदद सम्मेलन के राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए। उसका पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का भरोसा भी दिया। उनके एक स्लोगन/पंक्ति विचार “संस्कारों की नाव पर…………की धार पर” का समर्थन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने कहा कि मारवाड़ी समुदाय को अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों को बढ़ावा देने पर अवश्य ध्यान देना चाहिए वरना वो दिन दूर नहीं जब हम हमारी मावड़ भाषा को ही भुला देंगे।सेवक ने दूरभाष पर राष्ट्रीय स्तर पर संस्कार व संस्कृति के लिए बच्चों को सावधान हेतु समय समय पर क्लास करवाना अनिवार्य होना चाहिए।साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर साल मे कम से कम दो या तीन प्रोजेक्ट जैसे स्वास्थ्य शिविर,योग शिक्षा,आयुर्वेदिक च्चिकित्सा व्यवस्था परमानेंट होनी चाहिए जो कि कटक शाखा शीघ्र अति शीघ्र करने के लिए ततपर है,घरों मे मारवाड़ी घेरेलु पर्व-पर्वाणी को अहमियत देना जरूरी क्यों कि घरों में आजकल यह दिन प्रतिदिन बिलोप होते जा रहे हैं।बच्चों में पेशेंस व सहनशक्ति की कमियों का दूरी करन अत्यंत ही आवश्यक फोन पर पूरी बातों को सुने बिना ही फोन काट देना,पूरी बातें न सुनना,इन सब के समाधान हेतु घर पर सम्पूर्ण परिवार के साथ समय समय पर बैठ कर आपसी मन की बातों का आदान प्रदान की नित्यन्त आवश्यकता है जो हमें सर्वप्रथम अपने घर से ही शुरू करनी चाहिए(Charity began from the home) संबंध विच्छेद के लिए लड़की के घरों मे माँ, बहिन का प्रतिदिन वार्तालाप को बंद बहुत ही जरूरी इन सब बातों से समुदाय मे सुधार संभव है यह सेवक का मानना है। कम समय की सुचना के बाद भी शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के आगमन पर उन्होंने बहुत बहुत आभार जताया और सभी को धन्यवाद देकर बैठक का समापन हुआ। इस अवसर पर कंटक शाखा के उपाध्यक्ष पूरूषोतम अग्रवाल, सलाहकार पदम् भावसिंक, जन संपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा समेत भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष उमेश खंण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्क्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, शम्बू अग्रवाल .आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय
टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कंटक शाखा तथा भुवनेश्वर शाखा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान एवं स्वागत
