Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिया कादंबिनी मासिक पत्रिका के 22 वर्ष पूरा होने पर जनवरी,2022 हास्य-व्यग्य विशेषांक लोकार्पित

भुवनेश्वरःदो जनवरीःअशोक पाण्डेयः
जनवरी दो को कीट रोज गार्डेन में सायंकाल ओडिया कादंबिनी मासिक पत्रिका के 22 वर्ष पूरा होने पर जनवरी 2022 हास्य-व्यग्य विशेषांक लोकार्पित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में हास्य-व्यंग्य के शिखरपुरुष कुना त्रिपाठी तथा सम्मानित अतिथि के रुप में ओडिया अभिनेत्री अनु चौधरी के संग कादंबिनी के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा सम्पादिका डा इति सामंत के साथ मिलकर कादंहिनी नवांक लोकार्पित हुआ।अवसर पर ओडिया फिल्म-जगत तथा साहित्य-जगत की अनेक विभूतियां सादर आमंत्रित थीं। अपने संबोधन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्वयं अपने मुंह पर मास्क लगाये हुये सभी से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि ओडिया मासिक पत्रिका कादंबिनी आज अपने नियमित प्रकाशन के 22वर्ष में प्रवेश कर गई है। अपनी लोकप्रियता के चलते आज इसके पाठकों की मांग ओडिशा,भारत के साथ-साथ विदेशों में ही हो रही है। यह उसकी गुणवत्ता पूर्ण पठनीय सामग्रियों के संग्रह का प्रतिफल है जिसके लिये माननीया इति बधाई की पात्र है।मुख्य अतिथि कुना त्रिपाठी ने बताया कि हास्य-व्यंग्य की भी एक मर्यादित सीमा है जिसके दायरे में रहकर ही हास्य-व्यंग्यकारों को कुछ भी लिखना चाहिये। भगवान जगन्नाथ ओडिशा के इष्टदेव, गृहदेव, ग्राम्यदेव, प्रांतदेव हैं उनके विषय में कदापि हास्य-व्यंग्य नहीं होना चाहिये। अभिनेत्री अनु चौधरी ने बताया कि कादंबिनी सदा से उच्च आदर्शों तथा शाश्वत संस्कारों को बचाकर रखी है जिसके बदौलत वे कादंबिनी से आरंभ से जुडी हुई हैं। अवसर पर अभिनेता सब्यसाची मिश्रा तथा अभिनेत्री अर्चिता साहू नवदम्पति का कादंबिनी मीडिया परिवार की ओर से हार्दिक अभिवादन उन्हें शाल तथा पुष्पगुच्छ प्रदानकर किया गया। लोकार्पित विशेषांक के कुछ हास्य-व्यंग्य अदाकारों ने अपनी-अपनी अनुभूति भी प्रस्तुत की जिन्हें सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन डा इति सामंत ने किया। सभी ने अंत में स्वरुचि अल्पाहार एकसाथ लिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password