Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर के अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री मनसुखलाल सेठिया अभिनंदित साथ में सुश्री कीर्ति लालचंद बुच्चा,कटक भी सम्मानित

“ अभिनन्दन समारोह सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण प्रेरणाजायक आयोजन रहा।मनसुखजी तथा कीर्त को मेरी बहुत-बहुत शुभकामना। “-जैनमुनि जिनेश कुमारजी,ठाणा-3

“ त्याग-समर्पण मैंने अपने परिवार तथा जैन मुनियों से सीखा।“ –श्री मनसुखलाल सेठिया
“ मेरे पति एक आदर्श पति के साथ-साथ निःस्वार्थ समाजसेवी भी हैं जिसके लिए मुझे गर्व है।“ –श्रीमती शशि सेठिया
“ मेरे पिताजी दुनिया के सबसे अच्छे पिताजी हैं।उनकी आत्मीयता, सादगी, सरलता, विनम्रता तथा सहृदयता की मैं कायल हूं।“-स्वाति दुग्गड,बेटी

भुवनेश्वरः13फरवरीःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथभवन में 13फरवरी को सुबह में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया तथा कटक की सुश्री कीर्ति लालचंद बुच्चा का जैन समाज तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा आत्मीय नागरिक अभिनंदन हुआ।जैनमुनि जिनेश कुमारजी,ठाणा-3 ने अभिनन्दन समारोह को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण प्रेरणादायक आयोजन बताया।मनसुखजी तथा कीर्त को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी। अपने आभार प्रदर्शन में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया ने बताया कि वे त्याग-समर्पण अपने परिवार तथा जैन मुनियों से सानिध्य में रहकर सीखे हैं और उसी के बदौलत अपनी नई जिम्मेदारी को वे भविष्य में भी निभाएंगे। उन्होंने भुवनेश्वर समाज से नशामुक्त होने के लिए सबसे आगे आने का आह्वान किया.पत्नी श्रीमती शशि सेठिया ने मनसुख सेठिया को एक आदर्श पति के साथ-साथ निःस्वार्थ समाजसेवी बताया जिसके लिए उनको आत्म गर्व है।श्री मनसुखलाल सेठिया की बेटी स्वाति दुग्गड ने बताया कि उसके पिताजी दुनिया के सबसे अच्छे पिताजी हैं उनकी आत्मीयता, सादगी, सरलता,विनम्रता तथा सहृदयता की वह कायल है।स्वागत भाषण दिया सभा अध्यक्ष श्री बच्छराज बेताला ने। भुवनेश्वर मारवाडी सोसायटी,परशुराम मित्रमण्डल,आपणो परिवार,मारवाडी महिला समिति,उत्कल चैंबर्स आफ कामर्स के साथ-साथ तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला, महिला मंडल अध्यक्ष मधु गिड़िया, श्रीमती शशि सेठिया, श्रीमती मुक्ता सेठिया,वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश बेताला,श्री लालचन्द मोहता,श्री सुभाष भुरा,श्री अजय केजरीवाल,श्री किशन खण्डेलवाल आदि ने श्री मनसुख सेठिया को एक अनुकरणीय तथा प्रेरणादायक निःस्वार्थ समाजसेवी बताया। अवसर पर श्री प्रकाश भुरा, श्री सुभाष गुप्ता, श्री चेतन टेकरीवाल,श्री शिवकुमार अग्रवाल तथा डा अक्षय खण्डेलवाल आदि उपस्थित होकर मनसुख सेठिया को सम्मानित किये तथा उनको अपनी-अपनी शुभकामनाएं दीं। मुनि परमानंद जी और मुनि कुणाल कुमार ने भी श्री मनसुख सेठिया तथा कटक की सुश्री कीर्ति लालचंद बुच्चा को पारमार्थिक शिक्षण संस्थान में प्रवेश की अनुमति प्राप्त होने पर उन्हें मंगलभावना के साथ आशीष प्रदान किया। अपने संबोधन में जैन मुनि जिनेश ने सभी को सत्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से देश में स्वस्थ समाज के सृजन के लिए स्वस्थ पत्रकारिता करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का समापन मंगलाचरण से हुआ.मंचसंचालन श्री पारश सुराना ने किया।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password