भुवनेश्वरः17फरवरीःअशोक पाण्डेयः
हाल ही में टाईम हायर एडुकेशन यंग यूनिवर्सिटी प्रकाशिक रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को विश्व के सरकारी तथा निजी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 251-300 के बीच रैंक मिला है जो कीट के नाम दूसरा विश्व स्तरीय कीर्तिमान है। गौरतलब है कि एक तरफ विश्व के 50साल से भी पुराने विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए वहीं मात्र 18 सालों का युवा कीट विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर यह कीर्तमान अपने नाम किया है। चयन के कुल पांच अलग-अलग मानदण्डों-टीचिंग,रिसर्च,इन्टरनेशनल आवुटलुक तथा इन्डस्ट्रियल आवुटपुट के आधार पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर यह रैंक अपने नाम अर्जित किया है। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता के साथ अपनी प्रतिक्रिया में अपने कीट के छात्र-छात्राओं,स्टाफ तथा पूरे कीट प्रबंधन को बधाई दी है और उनसे भविष्य में भी यह अपेक्षा की है कि इसीप्रकार सामूहिक प्रयास से कीट के नाम असाधारण उपलब्धि अर्जित करें।
अशोक पाण्डेय
टाईम हायर एडुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कीट को मिला विश्व में 251-300 के बीच रैंक
