भुवनेश्वर:24फरवरी: अशोक पाण्डेय
दिनांक 26 फरवरी , 2022 शनिवार ,स्थान होटल पद्मजा प्रीमियम, चंद्रसेखरपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ओडिशा प्रदेश का पंचदश अधिवेशन “ज्योतिर्मयी” होने जा रहा है । हमारी प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती ललिता अग्रवाल एवं आयोजक भुवनेश्वर शाखा के नेतृत्व में यह अधिवेशन ओडिशा प्रांत की बहनों को सशक्त बनाने एवं नई दिशा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा । इस कार्यक्रम में ओडिशा प्रांत की शाखाओं की बहनों का समागम होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओडिशा प्रांत के महामहिम राज्यपाल श्री गणेशी लाल जी होंगे समाज सुधार के कार्यों पर चर्चा होगी और महिलाओं की अनेक समस्याओं को सुधारने पर विचार मंथन किया जाएगा ।अपने कार्यों के प्रति कर्मठ महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। 2 वर्ष के कार्यों का फल पुरस्कार द्वारा शाखाओं को दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन द्वारा “ज्योतिर्मयी” अधिवेशन का समापन होगा।
अशोक पाण्डेय