श्री श्याम सेवा ट्रस्ट झारपाड़ा , भुवनेश्वर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव 14-15मार्च को भुवनेश्वर में आयोजित होगा। 14मार्च को सुबह:8.30बजे लक्ष्मी सागर, दुर्गा मण्डप से श्री श्याम शोभा यात्रा निकलेगी और श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा पहुंचेगी। सायंकाल भजन संध्या का कार्यक्रम है। 15मार्च को फाल्गुनी महोत्सव के तहत खाटुनरेश का फूलों से दिव्य श्रृंगार होगा। भक्त उनके दिव्य दर्शन करेंगे तथा सायंकाल कोलकाता से आमंत्रित मशहूर भजन गायिका मधु शर्मा बाबा की सेवा में भजन गायकी प्रस्तुत करेंगी। आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग श्री पवन गुप्ता,श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया,श्री चेतन टेकरीवाल और श्री जितेन्द्र मोहन गुप्ता आदि देंगे। व्यवस्था से जुड़े श्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रहीं हैं।
श्री श्याम फाल्गुनी महोत्सव 14 और 15 मार्च को भुवनेश्वर में
