Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट को मिला एआईसीटीइ लिलावती अवार्डः2021-22

भुवनेश्वरः09मार्चःअशोक पाण्डेयः
08मार्च को नई दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि तथा निर्धारित विषयः वैधानिक सचेतनता में अव्वल आने पर कीट को यह एआईसीटीइ लिलावती अवार्डः2021-22 मिला। प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 500 शैक्षिक संस्थानों ने हिस्सा लिया था। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत के नेतृत्व में कीट महिला-टीम ने एआईसीटीइ के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी. सहश्रबुद्धे के कर-कमलों से यह अवार्ड ग्रहण की।अवार्ड के रुप में एक लाथ रुपये कैश तथा मानपत्र प्रदान किया गया। समारोह को भारत की केन्द्रीय महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने वर्चुवल मोड में संबोधित किया।कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट को मिले सम्मानजनक अवार्ड एआईसीटीइ लिलावती अवार्डः2021-22 के लिए कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत तथा उनके साथ गई कीट महिला टीम को बधाई दी है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password