भुवनेश्वरः12मार्चःअशोक पाण्डेय
12मार्च को आर.के. विश्वविद्यालय,राजकोट,गुजरात ने अपने दीक्षांत समारोह में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद 58 वर्षीय प्रोफेसर अच्युत सामंत को कीट-कीस की स्थापना तथा उसके माध्यम से पिछले लगभग 28 वर्षों से आदिवासी सशक्तिकरण,महिला सशक्तिकरण,कोरोना संक्रमणकाल में 4-4 कोविड अस्पताल खोलकर लगातार ढाई वर्षों तक कोरोना मरीजों की निःस्वार्थ सेवाओं को ध्यान में रखकर उन्हें विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री मानद विज्ञान डाक्टरेट की डिग्री नवाजा गया। प्रोफेसर सामंत समारोह में सम्मानित अतिथि थे। अपने आभार ज्ञापन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा टी आर देसाई तथा प्रेसिडेंट श्री खोदीदास भाई पटेल के प्रति आभार जताया जिन्होंने प्रोफेसर सामंत को विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री से अलंकृत किया। प्रोफेसर सामंत को मिली इस विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री के लिए उनको बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय
प्रोफेसर अच्युत सामंत को मिली आर.के. विश्वविद्यालय,राजकोट,गुजरात से विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री 58 वर्षीय प्रोफेसर अच्युत सामंत के नाम अबतक कुल 48 मानद डाक्टरेट की डिग्री का कीर्तिमान रिकार्ड हो चुका है।
