भुवनेश्वरः16मार्चःअशोक पाण्डेयः
लगभग दो सालों के बाद भुवनेश्वर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा स्थानीय तेरापंथ सभागार में सायंकाल होली धमाल आयोजित हुआ।आयोजन में कोलकाता की मशहूर गायिका रेखा मिमानी और संध्या झंवर की टीम स्वररर की सुमधुर गायकी पर झूम उठे सैकडों उपस्थित श्रोता।कार्यक्रम का आरंभ परम्परागत दीपप्रज्ज्वलन तथा शिव वंदना से हुआ।उसके उपरांत कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत समाजबंधुओं की आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम को आगे बढाया गया जिसमें स्वागत भाषण दिया संस्था के अध्यक्ष श्री हीरालाल चाण्डक ने। अपने उद्गार व्यक्त किये श्री सुनील मुंदडा,श्री लालचंद मोहता,श्री घनश्याम पेडीवाल आदि ने।अवसर पर माहेश्वरी समाज के राज्य पदाधिकारियों में श्री नन्द किशोर मुंदडा,श्री मदन राठी,श्री महावीर मुंदडा के साथ-साथ श्री विष्णुरतन मल,श्री सुभाष भुरा,श्री प्रकाश भुरा,श्री उमेश खण्डेलवाल,डा एल एन अग्रवाल,श्री हेमंत तिवारी,श्री अशोक पाण्डेय,श्री शेषनाथ राय तथा श्री हरिभारती आदि का स्वागत दुपट्टा भेंटकर किया गया। गायिका रेखा और संध्या ने होली से जुडे राजस्थानी ,जोगीरा तथा हिन्दी गीतों की झडी लगा दी। उपस्थित सभी के चेहरे पर गुलाल तथा हाथों में ठंडई का ग्लास देखकर बहुत आनन्द आया। उपस्थित माहेश्वरी समाज के युवाओं का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। युवाओं का होली धमाल का सामूहिक फोटो खिचाना और अच्छा लगा। आमंत्रित डफ वादकों की टेली ने भी डफ गाकर और उसके साथ नाच-नाचकर आयोजन को यादगार बना दिया। लगभग तीन घण्टे तक चले होली धमाल के उपरांत सभी ने मिलकर रात्रिभोज लिया।
अशोक पाण्डेय