Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

आपणो परिवार,भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष बने पूरनमल अग्रवाल

भुवनेश्वरः07अप्रैलः अशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर, शैलेश्रीविहार स्थित पद्मजा होटल में 03अप्रैल को आपणो परिवार,भुवनेश्वर की वार्षिक सामान्य बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षा निवर्तमान अध्यक्ष श्री अजय केजरीवाल ने की। सभा में उन्होंने अपने कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आपणो परिवार,भुवनेश्वर के नये सत्रः2022-23 की नई कार्यकारिणी में नये अध्यक्ष बने हैं पूरन अग्रवाल। उपाध्यक्ष चुने गये हैं मनोज मोर,सचिव बने हैं दिलीप कुमार चण्डुका,संयुक्त सचिव बने हैं राजेश कुमार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष बने हैं बजरंगलाल अग्रवाल। गौरतलब है कि आपणो परिवार,भुवनेश्वर विगत लगभग 10 वर्षों से भुवनेश्वर जनपद की निःस्वार्थ सेवा करता आ रहा है। नये अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल ने बताया कि वे अपने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आपणो परिवार,भुवनेश्वर के सभी सदस्यों के सहयोग से और अधिक बेहतर तरीके से निभाने का सफल प्रयास करेंगे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password