Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उद्योगपति श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता को मिली संबलपुर विश्वविद्यालय से मानद डाक्टरेट की डिग्री

ओडिशा के महामहिम राज्यपाल तथा
संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलाधीपति
प्रोफेसर गणेशीलाल के प्रति
हार्दिक आभार जताया श्री गुप्ता ने

भुवनेश्वरः27अप्रैलःअशोक पाण्डेयः
22अप्रैल को संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में ओडिशा के जाने-माने उद्योगपति तथा रिश्ता फुडप्रोडक्ट्स के संस्थापक श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता को उनके व्यापार तथा फुडप्रोडक्ट्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय,प्रशंसनीय तथा सराहनीय योगदानों के लिए मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई।  समारोह में पधारकर ओडिशा के महामहिम राज्यपाल तथा संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलाधीपति प्रोफेसर गणेशीलाल ने अपने कर-कमलों से यह मानद डाक्टरेट की डिग्री श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता को प्रदान की। अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति,कुलसचिव,डीन तथा समस्त आला अधिकारीगण उपस्थित थे। अपनी प्रतिक्रिया में उद्योगपति श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि अपने कर-कमलों से मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान कर आज महामहिम राज्यपाल महोदय ने उनको गौरवान्वित कर दिया है। इससे उनकी व्यापारिक क्षमता,दूरदर्शिता तथा ऊर्जाशक्ति बढी है। आज वे बहुत खुश हैं। वे महामहिम के प्रति हार्दिक आभार जताया।
गौरतलब है कि श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता अपने छात्र-जीवन में एक प्रतिभावान तथा कुशाग्रबुद्धि युवा थे। 1974 में मदुरई विश्वविद्यालय से बीबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे अपने व्यापार में लग गये। वे 1975 में एक छोटे से शेड में अपने चावल मील का आरंभ किया। अपने कठोर परिश्रम,लगन,दूरदर्शिता तथा अपने सभी भाइयों के सामूहिक सहयोग से वे आज रिश्ता फुडप्रोडक्ट्स के चेयरपरशन हैं। सच्चे गोभक्त,हरिबोल के सच्चे प्रचारक श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता पूरी तरह से निःस्वार्थ समाजसेवी हैं। आध्यात्मिक जीवन जीना उनको बहुत पसंद है। वे महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जैसे आध्यात्मिक विचारों के धनी व्यक्तित्वों से बहुत प्रभावित रहते हैं। प्रतिदिन 16-16 घण्टे काम करनेवाले श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता समय के वास्तविक महत्त्व को जानते हैं। उनको मिली मानद टाक्टरेट की डिग्री के लिए उनके समस्त हितैषियों तथा शुभचिंतकों की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password