भुवनेश्वरः02मईःअशोक पाण्डेयः
28अप्रैल को प्रकाशित टाईम्स हायर एडुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग2022 के आधार पर भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर एसडीजी रिड्यूसिंग इन्इक्वालिटीज में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है।गौरतलब है कि इस वर्ष के एसडीजी के निर्धारित मानदण्डों के आधार पर रिड्यूसिंग इन्इक्वालिटीज में-क्वालिटी एडुकेशन,शांति,न्याय,सुदृढ शैक्षिक संस्थान तथा पार्टनर्शिप में कीट 101-200 के भीतर आंका गया है। कुल 106 देशों के कुल 1500 विश्विवद्यालयों में भारत के जिन विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है उनमें टाप के कुल 8 विश्वविद्यालयों में कीट शामिल है।ऐसे में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने खुशी प्रकट की है और यह कीट को माला नया कीर्तिमान निश्चित रुप से कीट की मर्यादा को विश्वस्तरीय बनाएगा।
अशोक पाण्डेय
विश्व स्तर पर एसडीजी रिड्यूसिंग इन्इक्वालिटीज में कीट को मिला 8वां स्थान
