भुवनेश्वरः10मईःअशोक पाण्डेयः
10मई को स्थानीय मारवाड भवन में सायंकाल मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर की ओर से एक मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने की। स्वागत की औपचारिकता सचिव श्री जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने पूरी की। मीटिंग में अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने अपने कार्यकाल के दौरान सोसायटी की अनेकानेक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान सोसायटी की ओर से उपलब्ध कराई कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर,डाक्टरी सलाह तथा कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराई गई समस्त सेवाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि कोरोना संक्रमण के कारण मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर ने अपने समाज के अनेक सदस्यों को खो दिया है जिनकी आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सोसायटी के संबद्ध सभी घटक संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा जिसके प्रति वे आभारी हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में भुवनेश्वर क्लब के उपाध्यक्ष के रुप में सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता पहली बार निर्वाचित हुए हैं जिसके लिए उनको बहुत-बहुत बधाई। श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी आभार जताया। मारवाटी सोसायटी भुवनेश्वर के कोषाध्यक्ष सी.ए.श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने सोसायटी के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सोसायटी से जुडे अन्य घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अवसर पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने बताया कि उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके लिए नये एजीएम की तारीख रथयात्रा-22 के बाद निश्चित की जाएगी। आयोजित मीटिंग में सोसायटी तथा सोसायटी के घटक संगठनों के अनेक गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय