भुवनेश्वर:21मई: अशोक पाण्डेय
ओडिशा के गांव-शहर के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कीर्ति जैन ने उनके लिए नौकरी उपलब्ध कराई। उनका स्लोगेन है वोकल फोर लोकल।इसके लिए उन्होंने कटक ,वासुदेव कॉम्प्लेक्स चौधरी बाज़ार में नौकरी पे कार्यालय उद्घाटित की।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट समाज सेविका संपत्ति मोड़ा , सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर से श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (हेमराज), समाज सेवी नफ़िशा अखतर आदि उपस्थित रहकर कार्यालय का उद्घाटन किया, उद्घाटन समारोह बहुत ही निर्मल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए *नौकरी पे कटक की संस्थापिका कीर्ति जैन ने सभी अतिथियों को उत्तरी एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया । झारखंड ब्रांच नौकरी पे के मुख्य शुभम जैन ने जानकारी देते हुवे बताया कि हम जिनको भी कार्य पर रखते हैं सभी तरह से जाँच परख के बाद ही उन्हें काम दिया जाता है, साथ ही साथ शारारिक रूप से विकलांग लोगों को भी हम नौकरी मुहैया करवाते हैं। मुख्य अतिथि विशिष्ट समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले नौकरी पे के मुख्य कीर्ति जैन एवं उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छा कार्य है जिनको नौकरी करनी है , एवं जिन्हें रखना है दोनो के लिए ही सुनहरा मौक़ा है ।उन्होंने आगे कहा कि आप लोग बहुत ही अच्छा कार्य कर रहें है ,आपने जो व्यक्ति मूक बधिर हैं उन्हें भी अपने यहाँ काम पर रखा है, किसी भी ज़रूरत मंद को कार्य दिलाना भी समाज सेवा ही है।उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित मीडिया बन्धुओं को साधुवाद देते हुए कहा कि हर कार्य के सम्पादन की सफलता में मीडिया का बहुत सहयोग रहता है। आपके नौकरी पे के इस कार्य में मेरा हर तरह से सहयोग रहेगा। सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर से पधारें हेमराज जी ने अपने वक्तव्य में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे पास नौकरी के लिए सैंकड़ों आवेदन पत्र आए हुए हैं,(गौरतलब है कि हेमराज जी ने बहुत से ज़रूरत मंद लोगों को कार्य दिलवाया है) मेरा आपको पूर्ण सहयोग रहेगा, सम्मानित अतिथि नफ़िशा अखतर ने अपने सम्बोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा , आज महिलाएं भी व्यवसाय से लेकर नौकरी के क्षेत्र तक हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहीं हैं ,कीर्ति को जब भी हमारे सहयोग की दरकार होगी हम उनके साथ हैं। उद्घाटन उत्सव के संयोजक रोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में पूर्ण सहयोग किया।
अशोक पाण्डेय