भुवनेश्वरः6जुलाईःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय यूनिट-3,नेत्रहीन संघ सभागार में जानी-मानी मारवाडी समाज-सेविका कुसुम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय जागृति महिला उद्योग प्रदर्शनी अपराह्नः एक बजे आरंभ हो गई।उद्घाटन के अवसर पर कुसुम अग्रवाल,ललिता अग्रवाल,मीना अग्रवाल,सुधा खण्डेलवाल, सुनीता सराफ, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,प्रवीणा भण्डारी आदि उपस्थित थे। मेले में बच्चों की मनपसंद राखी,पाचख,नोटबुक, से लेकर ,रेडीमेड, साडी, ज्वेलरी, सजावट की सामग्री,चप्पल और मेंहदी आदि की कुल 46 स्टाल थे।आयोजिका कुसुम अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले लगभग सात सालों से यह प्रदर्शनी लगा रहीं हैं जिसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य घर की युवतियों तथा कामकाजी महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि वे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय भी यह प्रदर्शनी लगाईं थीं। उनको घरेलू युवतियों तथा महिलाओं स्वरोजगारोन्मुखी बनाने में आंतिरक खुशी मिलती है। वही कटक की शीलू गुप्ता ने बताया कि वे लगातार दूसरी बार इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहीं हैं। यही नहीं, वे अपने द्वारा तैयार नोटपैड,कार्यलय की सामग्रियां,राखी आदि नियमित रुप से अपने घर पर तैयार करतीं हैं और कटक-भुवनेश्वर में जब भी कोई इसतरह की प्रदर्शनी लगती है तो उसमें उनकी नुमाइश करतीं हैं।यह प्रदर्शनी 7जुलाई शाम तक चलेगी।
अशोक पाण्डेय
दो दिवसीय जागृति महिला उद्योग प्रदर्शनी भुवनेश्वर में हुई आरंभ
