Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

सावन के तीसरे शुक्रवार को भी मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की ओर से उत्तरा चौक कांवड़िया सेवा शिविर में नि: शुल्क उपलब्ध कराया गया चाय,नाश्ता और भोजन आदि

भुवनेश्वर: अशोक पाण्डेय:
29 जुलाई, को सावन के तीसरे शुक्रवार को भी कटक-भुवनेश्वर से पुरी जाने के रास्ते में उत्तरा चौक पर मारवाड़ी सोसाइटी भुनेश्वर के कांवड़ भक्त सेवा शिविर में अनेक कांवड़ सेवकों की सेवा अध्यक्ष संजय लाठ की उपस्थिति में की गई। बोलबम कांवड़ियों को शिविर में विश्राम करने के लिए चौबीसों घंटे पानी, बिजली,पंखा आदि उपलब्ध कराया गया। उनके लिए अच्छा और ताजा भोजन, नाश्ता और चाय तैयार करके दिया गया। शिविर में कांवड़िये अपने पैदल चलने की थकान को भूलकर बाबा लोकनाथ के (कैसेट )भजनों का आनंद लिए। शिविर मार्ग दर्शक सुरेश अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, घनश्याम अग्रवाल,विकास जाजोदिया , विचित्र मोहन मुदुलीऔर चिरंजीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाये। गौरतलब है कि शिविर में‌ ठहरे बोलबम कांवड़िया शनिवार को सुबह में पैदल चलकर पुरी जाएंगे और आगामी सोमवार को बाबा लोकनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password