भुवनेश्वरः29जुलाईःअशोक पाण्डेयः
29जुलाई को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कीम्स के अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और कैंसर केंद्र उद्घाटित हुआ।अवसर पर कीट-कीस–कीम्स के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत समेत अनेक आला अधिकारीगण उपस्थित थे।300 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 12 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। वे कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और स्पाइनल सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी हैं। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास ने इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में बताया कि नया चिकित्सा ढांचा नए मानक स्थापित करेगा। दास ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी ने आज जिस नई चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन किया है, वह ओडिशा में उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देगा तथा नए मानक स्थापित करेगा।प्रोफेसर अच्युत सामंत ने समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री तथा अन्य सम्मानित मेहमानों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि कीम्स के पास अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण हैं।कीम्स में 1600 बिस्तरों के साथ अपने बुनियादी ढांचे का आज विस्तार किया है और ओडिशा में उच्च चिकित्सा उपकरणों वाला यह एकमात्र अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल है।उन्होंने यह भी कहा कि यह नई अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा आम जनता और समाज के कमजोर वर्गों से आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।अवसर पर कीट-कीस की अध्यक्षा श्रीमती शाश्वती बल, कीट-कीस के सचिव श्री आर.एन.दाश,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत तथा प्रो-चांसलर प्रोफेसर सुब्रत आचार्य आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कीम्स ‘अत्याधुनिक’ सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और कैंसर केंद्र उद्घाटित
