भुवनेश्वरः02अगस्तःअशोक पाण्डेयः
02अगस्त को भुवनेश्वर स्थित अपने किराये के मकान नयापली एन.3-92 पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी स्वर्गीया मां नीलिमारानी सामंत का 5वां वार्षिक श्राद्धदिवस मनाया। उन्होंने सुबह में अपनी स्वर्गीया मां की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मां की पसंद की खीर और अन्य व्यंजन आदि अपने हाथों से पकाया और अपने घर की उत्तर दिशा में ले जाकर विधिवत कौओं को खिलाया। अवसर पर उन्होंने ब्राह्मणों को सादर आमंत्रित कर ब्राह्मण भोज कराया।उन्हें यथोचित दान-दक्षिणा देकर उनके साथ फोटो खिचाया। अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर सामंत ने बताया कि उनकी स्व.मां नीलांरानी सामंत उनके असाधारण कामयाब जीवन की पहली गुरु थीं जिनके स्वर्गवासी होने के बावजूद भी प्रोफेसर सामंत नित्य उनकी पूजाकर अपने जनसेवा तथा लोकसेवा के कामों पर निकलते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर सामंत ने आज अपने स्मार्ट विलेज कलराबंक जाकर ब्राह्मणों के साथ-साथ वहां के स्कूली बच्चों को भी भोजन कराया।
अशोक पाण्डेय
महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी स्वर्गीया मां नीलिमा रानी सामंत का मनाया 5वां वार्षिक श्राद्धदिवस
