Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कीट पॉलिटेक्निक ओडिशा के सभी सरकारी तथा निजी पॉलिटेक्निक कालेजों में आंका गया अव्वल

भुवनेश्वरः03अगस्तःअशोक पाण्डेयः

नबेट रैंकिंग के आधार पर कीट पॉलिटेक्निक ओडिशा के सभी सरकारी तथा निजी पॉलिटेक्निक कालेजों में  अव्वल आंका गया है। फिलहाल ओडिशा राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थानों को अधिकतम प्राथमिकता दे रही है. इसक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले गुणवत्तापूर्ण पॉलीटेक्निक संस्थानों का चयन करने के लिए पहली बार सार्वजनिक और निजी दोनों संस्थानों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया (क्युसीआई), स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग के नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (नबेट) ने पहली बार ओडिशा में सभी सार्वजनिक और निजी पॉलिटेक्निकों की यह व्यापक रैंकिंग जारी की है. राज्य परिषद मुख्यालय में मंगलवार को रैंक वाले संस्थानों के नामों की घोषणा की गई. कीट पॉलिटेक्निक को ओडिशा राज्य के सभी सार्वजनिक और निजी पॉलिटेक्निकों में सर्वश्रेष्ठ होने पर गर्व है. इससे कीट  पॉलिटेक्निक के सभी विद्यार्थिर्यों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। निजी संस्थान होने के बावजूद कीट पॉलिटेक्निक ने पब्लिक और प्राइवेट दोनों पॉलिटेक्निक में टॉप किया है। ऐसे में, कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कीट पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ तन्मय मोहंती, फैकल्टी, कर्मचारी और सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। प्रोफेसर सामंत के अनुसार कीट पॉलिटेक्निक वास्तव में एक उच्च गुणवत्ता वाला पॉलिटेक्निक है। यहां उच्च शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कैंपस प्लेसमेंट को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।कीट पॉलिटेक्निक में इस साल 40 से ज्यादा कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई हैं, वहीं फाइनल ईयर के छात्रों को 5 लाख रुपये तक के पैकेज में नौकरी पाने का मौका भी मिला है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password