Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आयाम YOUTH AWAKENING के तहत युवामन 2.0 –

ADDRESSING CHALLENGES OF CAREER, MENTAL & EMOTIONAL HEALTH THROUGH SPIRITUALITY :
भव्य कार्यक्रम मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में किया गया।

भुवनेश्वर: अशोक पाण्डेय:

कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से किया तत्पश्चात संचालक श्री सौरभ बेताला ने मंच संभाला और सम्मानित वक्ताओं और युवामन 2.0 में सभी मेहमानों का स्वागत किया, तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद् भुवनेश्वर अध्यक्ष श्री विवेक बेताला ने सभी सहभगियों का स्वागत किया और आज के कार्यक्रम की उपयोगिता बताई तथा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सभी के आयामों की जानकारी सहभगियों की दी।
मुनि श्री विमलेश कुमार जी ने अपना वक्तव्य आरंभ किया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने प्रेरणा दी कि कैसे आप अपने जीवन को, आजीविका को, अपने मस्तिष्क को, और अपनी भावनाओं को अध्यात्म से जोड़ सकते है।

प्रख्यात वक्ता डॉ धनंजय कुमार बान्ठीया ने बड़े ही उत्साह के साथ और कई उदाहरणों के साथ कैसे केरियर मानसिक और भावनाओं को सचेत रखा जाए उनकी जानकारी दी। और सफल बनने के लिए एक व्यक्ति को किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए उस पर विशेष जानकारी दी जैस : शारीरिक फिटनेस, दूसरों की सेवा करना, आध्यात्मिक रूप से जुड़ा होना, नकारात्मकता से बचना, सामाजिक रूप से जुड़ा होना, जीवन का उद्देश्य विकास है।

एम बी डी डी : कार्यक्रम में 15 मिनट का समय एम बी डी डी प्रचार-प्रसार को भी दिया गया। इसमें केंद्र से भेजे गए तीन वीडियो दिखाए गए और सहभागीयों को एमबीडी की पूरी जानकारी उपाध्यक्ष श्री विशाल जी दूगड़ और अध्यक्ष श्री विवेक जी बेताला ने दी और सबसे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़ने की अपील की गई।

मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ने केरियर मानसिक स्थिति और भावनाओं को अध्यात्म से कैसे जोड़े इस पर विशेष प्रेरणा दी अध्यात्म का महत्व बताया।

मुंबई से आई प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर प्रतिभाशाली प्रशिक्षक एवं कोच सुश्री सुरभि गांधी ने मंच संभाला कई रोचक एक्टिविटीज करवाई और कार्यक्रम मे सहभगियों को ऐक्टिव रखा। सुश्री सुरभि गांधी ने विशेष कई चीजों पर ध्यान देने को कहा जैसे – जानें कि आप क्या चाहते हैं, असफल होने से डरो मत, या मैं जीतता हूं या मैं सीखता हूं, सीखता हूं और निष्पादित करता हूं, खुद पर विश्वास करता हूं, जो करता हूं उसका आनंद लेता हूं, सपनों की कल्पना करता हूं, आप वही हैं जो आप सोचते हैं, बहुत ही प्रेरणादायक टॉपिक्स पर ध्यान देने को कहा।

आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्रीमान रोशन पुगलिया ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी को फीडबैक फॉर्म बी भरने के लिए दिया गया। कई रोचक और प्रेरणादाई जैन किताबें भी कार्यक्रम में रखी गई जिनका प्रचार भी किया गया और कई किताबें सेल भी की गयी।

तेरापंथ समाज से सभा अध्यक्ष श्री बच्छराज बेताला, परशुराम समाज से किशन जी खंडेलवाल, साधुमार्गी समाज से नवरत्न जी बोथरा, शुभकरण जी भूरा, महेश्वरी समाज से श्री लाल चन्द जी मोहता आदि कई समाजों के पदाधिकारी गण को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, और उन्होंने सक्रिय रूप से कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक सहभागिता दी।
आज के आयोजन की सबसे खास बात यह है कि यहां मौजूद दर्शक न केवल जैन थे, बल्कि कई विश्वासों के लोग, सामाजिक पृष्ठभूमि, अलग-अलग पेशेवर पृष्ठभूमि और अलग-अलग धर्म के थे।प्रत्र न्यूज़पेपर के रिपोर्टरों को भी आमंत्रित किया गया।

अंत में सभा की तरफ से और तेरापंथ युवक परिषद परिषद की तरफ से सभी स्पीकरओं को सम्मानित किया गया।
बहुत ही अच्छी संख्या के साथ सभी समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यक्रम की सभी ने बहुत ही सराहना की बहुत ही शांतिपूर्वक उत्साह पूर्वक चेतना पूर्वक कार्यक्रम समाप्त हुआ।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password