बारिश अत्यधिक होने की वजह से अभी पूरे उड़ीसा में सब तरफ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।ऐसे में लोगों को खाने पीने की ,रहने की बहुत सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भुनेश्वर शाखा द्वारा सहयोग का हाथ बढ़ाया गया और जरूरतमंद लोगों को खाने के लिए बिस्किट, छतु ,चूड़ा ,मिक्सर ,चीनी मोमबत्ती ,माचिस ,कपड़े पहनने के लिए ,ताल पत्री जैसी सुविधाओं का सामान पहुंचाया गया ।
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने बढ़ाया बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता का हाथ
