भुवनेश्वर:29अगस्त: अशोक पाण्डेय:
कटक-भुवनेश्वर राजमार्ग सं-5 के श्रीराम नगर स्थित बाबा रामदेव रुणीचावाले मंदिर प्रांगण में बाबा का 634वां जन्मोत्सव गत सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह 8:30 बजे बाबा की आरती हुई। शाम को 6:30 बजे आरती के साथ भजन समारोह आरंभ हुआ जो देर रात तक चला। भुवनेश्वर एवं कटक से आए बाबा के सैकड़ों भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना करने के साथ ही नृत्यगीत करते हुए बाबा के जन्मोत्सव को यादगार बनाया। मंदिर सेवा सट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल ने इस अवसर पर कहा कि बाबा का आशीवार्द सभी को मिले, मैं बाबा से यही प्रार्थना करता हूं। वहीं ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य लालचंद मोहता ने समारोह में कटक एवं भुविनेश्वर से पहुंचे विशेष अतिथि तथा बाबा के भक्त गणेश प्रसाद कंदोई, सुभाष गुप्ता, प्रकाश भुरा व तमाम बाबा के भक्तों को जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, उनके प्रति आभार प्रकट किया।
समारोह में राजस्थान जयपुर से सुप्रसिद्ध भजन गायक अमित चांडक ने बाबा की सुमधुर भजनों को सुनाकर उत्सव में चार चांद लगा दिया। मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 10 साल से बाबा के मंदिर प्रांगण में बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सुबह शाम दोनो समय प्रसाद सेवन की व्यवस्था भक्तों के लिए की गई। इस अवसर पर लक्ष्मण महिपाल, लालचंद मोहता, शुभकरण भूरा, घनश्याम पेडीवाल, नवरतन बोथरा, अजीत जैन, मोहन शर्मा, मनोज दुगड़, रमेश जैन, पवन कोचर, राजकुमार सेठिया, सुरेश डागा आदि ने समारोह को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
-अशोक पाण्डेय
बाबा रामदेव रुणिचा वाले का मनाया गया 634वां जन्मोत्सव
