25 अगस्त से 8 सितंबर नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है ।इस वर्ष 37 वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति भुनेश्वर शाखा के द्वारा दिनांक 2 सितंबर को ब्लाइंड एसोसिएशन से यह रैली का शुभारंभ किया गया ।रैली नेत्रहीन लोगों के साथ की गई ।रैली का मुख्य उद्देश्य था लोगों को जागृत करना कि मृत्यु के पश्चात ,संस्कार में यह तो राख हो जाएगी ,पर अगर हम इसे किसी को देकर जाते हैं ,तो हम इस जीवन में रहेंगे भी और इससे चार लोगों को फायदा होगा और वे इस सुंदर दुनिया को देख सकते हैं, इसलिए मैं आप सब के माध्यम से निवेदन करना चाहती हूं कि नेत्रदान के लिए आगे आए और किसी केअंधियारे जीवन में रोशनी फैलाएं ।इस रैली में समिति की बहने उपस्थित थी।प्लाकार्ड ,बैनर के साथ हमने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
