भुवनेश्वर: पहली अक्टूबर: अशोक पाण्डेय:
हर साल की तरह इस साल भी , उत्कल वाटिका में डांडिया खेला गया I उत्कल वाटिका झारपड़ा में का रेपुटेड अपार्टमेंट है . एक अक्टूबर, पंचमी को काफी धूम धाम से माँ दुर्गा जी की आराधना के बाद डांडिया खेला गया . छोटे से बड़े सब इसमें शामिल हुये . प्रेसिडेंट श्री बनेश जेना, सेक्रेटरी प्रभुदत्त मिश्रा और इस प्रोग्राम के संयोजक सब मिलकर इस प्रोग्राम को सफल मनाये I
उत्कल वाटका, झारपड़ा में डांडिया धूम धाम से मनाया गया
