मुख्यअतिथि राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने
उन्हें ओडिशा का जननायक बताया
भुवनेश्वरः2अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
30 सितंबर को स्थानीय जयदेवभवन में ओडिशा के महान शिक्षाविद् स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की 52वीं स्मृतिसभा आयोजित की गई।प्राणनाथ पटनायक मेमोरियल संगठन की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल,सम्मानित अतिथिगण के रुप में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत,ओडिया समाज के प्रमुख निरंजन रथ,ओडिशा के विधायक सौम्यरंजन पटनायक तथा मेजर खीरोद प्रसाद महंती आदि मंचासीन होकर स्व.प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन किया तथा श्रद्धांजलि दी। मेमोरियल के सचिव दिलीप हाली ने स्वागतभाषण दिया तथा स्व. प्राणना। पटनायक के योगदानों की सविस्तार जानकारी दी। प्रो सामंत ने बताया कि स्व. पटनायक जैसे सुयोग्य थे ओडिशा के लिए वैसे ही उनके सुपुत्र प्रदोष पटनायक ,समाज ओडिया के अवकाशप्राप्त सम्पादक हैं। मेजर महंती ने स्व. प्राणनाथ पटनायक को ओडिशा का महान सपूत बताया। सौम्य रंजन पटनायक ने बताया कि स्व. पटनायक के नाम पर आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया वे सचमुच अलग अगल क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त लोग हैं।मुख्यअतिथि ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल नेउन्हें ओडिशा का जननायक बताया जिनका व्यक्तित्व बहुआयामी था । अवसर पर डाक्टर सीवीके महंती,हिमांशु शेखर खटुआ,रक्षक नायक,डा सौरेन्द्र कुमार महापात्र तथा गायिका शेलभामा महापात्र को प्राणनाथ सम्मानः2022 से सम्मानित किया गया। मंच संचालन डा मृत्युंजय रथ ने किया।
अशोक पाण्डेय