भुवनेश्वरः2अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
दो अक्तूबर को गांधीजयंती तथा लालबहादुर शास्त्री जी जयंती पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल,मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा स्कूली बच्चों ने गांधीजी तथा लालबहादुर शास्त्री जी के देशसेवा से संबंधित योगदानों को याद किया तथा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। स्थानीय स्कूलों,कालेजों तथा विभिन्न संस्थानों पर इस पावन अवसर पर देशसेवा,समाजसेवा,लोकसेवा तथा मानवसेवा से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। अवसर पर गांधीजी के सत्य,अहिंसा तथा त्याग को तथा शास्त्री जी के जय जवान,जय किसान के नारे को साकार करने का संकल्प भी लिया गया।
अशोक पाण्डेय
गांधीजयंती तथा शास्त्री जी जयंती पर ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षाविद् तथा स्कूली बच्चों ने उन्हें याद किया तथा दी श्रद्धांजलि
