भुवनेश्वर। राजधानी स्थित उत्कल चैंबर ऑफ कॉर्मस के सभागार में बीजद आप्रवासी सामुख्य का सम्मान समारोह कल आयोजित हुआ। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अमर पटनायक और राज्य के मंत्री राजेंद्र ढोलकिया ने राज्य सरकार की उपलब्धियों, आप्रवासी लोगों के योगदान तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की योजनाओं को प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने नवीन पटनायक को राज्य की पहचान बताया तथा सबसे सद्भावना पूर्वक दिये जा रहे योगदानों को लेकर कृतज्ञता जतायी। इस मौके पर उपस्थित विभिन्न समुदायों, संस्थाओं और क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए विभुतियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ, उद्योगपति व समाजसेवी महेंद्र गुप्ता, सुभाष भुरा, अक्षय खंडेलवाल, गजानन शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, बछराज बेताला, नम्रता चड्ढ़ा, नीलम अग्रवाल, लक्ष्मण महिपाल, मनसुख सेठिया, सरदार सतपाल सिंह, राजकुमार सिंह, डॉ अक्षय खंडेलवाल, सतीश गर्ग, अजीत कुमार चौधरी, अशोक कुमार शारदा, अशोक पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, दिलीप खंडेलवाल, हेमंत ठक्कर, सरदार महिंदर सिंह कलसी, मोहम्मद सुफियान, ओपी मिश्रा, राजकुमार छाबड़ा, रामकिशन खंडेलवाल, के.रामाराव, संजीव मारिक, सरदार रेशम सिंह, शैलेंद्र कुमार तमोतिया, शेषनाथ राय, हरिप्रसाद भारती, विष्णु नारायण मॉल, पूनम शर्मा, वी. सुभाष नायडू, सुरेश कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दर्जनों सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण बीजद आप्रवासी सामुख्य के संयोजक नंदलाल सिंह ने दिया तथा आप्रवासी समुदाय के योगदानों को पेश किया। कार्यक्रम संचालन मनोज शर्मा ने किया। इस आयोजन में बीजद आप्रवासी सामुख्य की टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन की।
बीजद आप्रवासी सामुख्य का सम्मान समारोह आयोजित
