भुवनेश्वर 4 नवंबर अशोक पाण्डेय:
4नवंबर को अपराह्वन 5.00 से श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी जन्मोत्सव,शालीग्राम-तुलसी विवाह तथा भजन समारोह आयोजित हुआ। इसका आयोजन श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट झारपाड़ाने किया।पूरे आध्यात्मिक परिवेश में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आयोजित भजन समारोह रहा जिसमें कोलकाता से पधारीं मशहूर भजन गायिका नेहा साहा की सुमधुर गायकी से सभी मंत्रमुग्ध हो गये। देवों के देव गणेशजी,भवानी-शंकरजी,राधा-रानी,बाबा खाटू नरेश आदि की भक्ति पर आधारित अनेक गीत प्रस्तुत कीं नेहा साहा ने।स्थानीय भजन गायकों ने भीअनेक भजन गाकर माहौल को भजनमय बना दिया। सैकड़ों बाबा भक्तगण पधारकर बाबा के दिव्य दर्शन किए। शालीग्राम -तुलसी विवाह का अतिमोहक आनंद उठाये। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश शास्त्री के अनुसार आज के दिन विष्णु सहस्त्र नाम का जाप करना चाहिए।उससे जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है।आज देवोत्थान एकादशी है जिसका संदेश है कि हमसब अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखें।आंख से अच्छाई देखें,कान से सत्संग सुनें,प्रिय बोलें,सेवा करें तथा प्रसादसेवन करें।यह देव प्रबोधिनी एकादशी है। आज से सभी शुभ और मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। उन्होंने तुलसी विवाह के धार्मिक महत्त्व को भी बताया। स्वागत की औपचारिकता सुरेश कुमार अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल और राजेश मोड़ा आदि ने बडी आत्मीयता के साथ किया। बाबा की रात्रि आरती के बाद सभी ने प्रसाद सेवन किया।
अशोक पाण्डेय
देवोत्थान एकादशी पर श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में आयोजित हुआ खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव, शालीग्राम-तुलसी विवाह और भजन समारोह
