Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर में कुमार विश्वास नाईट आज

भुवनेश्वर:21दिसंबर: अशोक पाण्डेय:
भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसायटी के सौजन्य से 21 दिसंबर,को स्पंदन कुमार विश्वास नाईट आज है जिसके लिए सभी तैयारी मंचेश्वर रेलवे आडिटोरियम में पूरी कर ली गईं हैं। मारवाड़ी सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठ के अनुसार देश- विदेश में अपने हास्य और व्यंग्यात्मक रचनाओं से ख्याति हासिल कर चुके डा. कुमार विश्वास समेत कई अन्य कवि और कवयित्री स्पंदन कार्यक्रम में पधार रहे हैं। हास्य-व्यंग्य से परिपूर्ण रहने वाले इस हिन्दी कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने के लिए राजधानी के लोगों में भी काफी उत्साह है। ऐसा विश्वास है कि हंसी- ठहाकों से गूंज उठेगा रेलवे आडिटोरियम। इस कवि सम्मेलन में राजधानी भुवनेश्वर के साथ- साथ कटक, पुरी, खुर्दा, जटनी, अनुगुल समेत ओडिशा के कई अन्य शहरों से भी विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है। मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ एवं सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम पिछले 10 दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन- रात एक कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन की शुरूआत बुधवार शाम साढ़े चार बजे अतिथियों के आगमन के साथ शुरू होगा। भाईचारे की झलक हाई टी और डीनर के दौरान देखने को मिलेगी, जहां लोग परस्पर एक दूसरे से मिलकर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। इस बीच कवि सम्मेलन का आगाज शाम 6:30 बजे औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शुरू हो जाएगा। कवि अपनी-अपनी रचनाओं से आडिटोरियम को गुंजयमान करेंगे ऐसी उम्मीद है। इस संदर्भ में आयोजित आयोजन समिति की बैठक अध्यक्ष संजय लाठ, सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में हुई जिसमें कवि सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के सदस्य आशीष रुंगटा, अनिल अग्रवाल, अजय केजरीवाल ने इस भव्य कवि सम्मेलन की विस्तृत जानकारी स्थानीय मीडिया को देते हुए बताया कि युग कवि डा. कुमार विश्वास के साथ उनकी टीम में कवि रमेश मुस्कान, कवि प्रियांशु गजेंद्र, कवयित्री पद्मिनी शर्मा वीर रस, श्रृंगार रस, हास्यरस की कविताओं से शमां बांधेंगे। आयोजन समिति ने आगे बताया कि मंचेश्वर रेलसभागर में आयोजित यह कवि सम्मेलन आज तक का सफलतम आयोजन होगा। काव्य प्रेमियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने अपने सभी सदस्यों से अपना -अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password