Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

नमिता गोखले को ‘निलिमारानी साहित्य सम्मान-२०२३’

भुवनेश्वर, २३/१२ : साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखिका, जयपुर साहित्य महोत्सव की सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक, नमिता गोखले, जिन्होंने भारतीय साहित्य में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है, को इस वर्ष के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार ‘निलिमारानी साहित्य सम्मान-२०२३’ से सम्मानित किया जाएगा। कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में २ जनवरी २०२३ को होने वाले ‘कादम्बिनी साहित्य महोत्सव’ और ‘कादम्बिनी पत्रिका हाट’ के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया जायेगा I ओडिशा के भाषा, साहित्य, कला, संस्कृति के प्रचार-प्रसार और विकास के उद्देश्य से स्थापित ‘कादम्बिनी साहित्य अकादमी’ के तरफ से श्रीमती गोखले को यह सम्मान भेंट किया जायेगा I यहां यह ध्यान देने योग्य है कि नमिता गोखले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार ‘नीलिमरानी साहित्य सम्मान’ प्राप्त करने वाली तीसरी साहित्यकार हैं। उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साहित्यकार पद्म भूषण मनोज दास और प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखिका श्रीमती अनुराधा रॉय को यह सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है I २ जनवरी २०२३ को अनुष्ठित होने वाले ओडिशा के इस एकदिवसीय साहित्य महाकुम्भ में सभी साहित्यप्रेमियों को योग देने के लिए ‘कादम्बिनी’ के प्रतिष्ठता डॉ. अच्युत सामंत और संपादक डॉ. इति सामंत ने अनुरोध किया है I

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password