कादंबिनी नीलिमा रानी साहित्य सम्मानः2023 प्रदान किया गया नमिता गोखले को
कादंबिनी,जनवरी,2023 नवांक अनुवाद अंक तथा
कुनी कथा जनवरी,2023 अंक लोकार्पित
अवसर पर 13वां कादंबिनी हाटभी आयोजित
भुवनेश्वरः02जनवरीःअशोक पाण्डेयः
2जनवरी को कीट कंवेंशन सेंटर पर ओडिया मासिक पत्रिका कादंबिनी का 18वां सालाना जलसा आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माधव कौशिक,उपाध्यक्ष केन्द्रीय साहित्य अकादमी,सम्मानित अतिथि के रुप में सचिन पालगांवकर,सुप्रिया पालगांवकर,दीपा देशमुख आदि ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता शांतनु आचार्य ने की।स्वागत भाषण दिया कादंबिनी मीडिया के मुख्य संरक्षक,कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युत सामंत ने। उन्होंने आमंत्रित सभी मेहमानों का संक्षिप्त परिचय देते हुए यह बताया कि आज का युग अनुवाद का युग है जिसमें अनुवाद के माध्यम से एक-दूसरी प्रांतीय भाषाओं के कला,साहित्य तथा संस्कृति आदि तक सहजता के साथ पहुंचा जा सकता है।इसमें डॉ इति सामंत का यह पहल ऐतिहासिक है। कादंबिनी नीलिमा रानी साहित्य सम्मानः2023 हिन्दी की नामी लेखिका नमिता गोखले को प्रदान किया गया।अवसर पर कादंबिनी का जनवरी,2023 नवांक अनुवाद अंक तथा कुनी कथा जनवरी,2023 अंक लोकार्पित किया गया।कार्यक्रम का आरंभ 13वें कादंबिनी हाट के आयोजन से हुआ जिसमें लगभग 500 पत्रिकाओं की नुमाइश हुई। मुख्य अतिथि के अपने संबोधन में कादंबिनी हाट तथा कादंबिनी के 18वें सालाने जलसे को अनवाद की दुनिया के बढते कदम का एक शुभारंभ बताया जिसमें सभी प्रातीय भाषाओं के माध्यम से एक-दूसरे प्रदेशों की भाषाओं के माध्यम से वहां की कला,संस्कृति तथा साहित्य आदि को जानने में सहुलियत होगी।मंचासीन सम्मानित अतिथि के रुप में फिल्म जगत के नामी अदाकार सचिन पालगांवकर,सुप्रिया पालगांवकर जो पहली बार भुवनेश्वर आये थे ने कादंबिनी के मुख्य संरक्षक प्रो.अच्युत सामंत तथा कादंबिनी की सम्पादिका डा इति सामंत के प्रति आभार जताया जिनके सहयोग से आज वे दोनों इस सुंदर आयोजन का हिस्सा बन सके। सचिन पालगांवकर ने कहा कि डॉ इति सामंत का मराठी से ओडिया अनुवाद करना एक भगीरथ प्रयत्न से कम कदापि नहीं है जिसके लिए उनको साधुवाद। प्रो. सामंत ने यह घोषणा की कि कादंबिनी मीडिया की ओर से ओडिशा की वैसी चार पुरानी लोकप्रिय पत्रिकाओं के तत्काल प्रकाशन में आर्थिक सहयोग दिया जाएगा जो अर्थाभाव के कारण बंद हो चुकी हैं।आयोजन अलग-अलग दो सत्रों में संपन्न हुआ।आभार प्रदर्शन डा इति सामंत ने किया।
अशोक पाण्डेय