भुवनेश्वर:14जनवरी: अशोक पाण्डेय:
मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत द्वारा अपने नयापली निवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।आमंत्रित पण्डितों में मुख्य ब्रजेंद्र दाश, पं.प्रताप ,पं.दिलीप, पं.निहार और पं.मानस ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। मुख्य यजमान के रूप में प्रो.अच्युत सामंत ने आरती की और अंत में सभी ब्राह्मणों को आदर सहित भोजन कराया और यथोचित दान दक्षिणा देकर विदा किया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका रहा जिसमें सभी नियमित ब्राह्मण आमंत्रित थे जबकि प्रति माह पं.ब्रजेन्द्र दाश सुंदर काण्ड पाठ करते रहे। आयोजन में बाबा रामनारायण दास जी पधारकर प्रोफेसर अच्युत सामंत को अपना आशीर्वाद दिया।
अशोक पाण्डेय
प्रो.अच्युत सामंत द्वारा मकरसंक्रांति पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित
