Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

डीएवी,यूनिट-8,भुवनेश्वर ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव-आड-मेलिओरा-2023

भुवनेश्वरः18जनवरीःअशोक पाण्डेयः
17जनवरी को सायंकाल डीएवी,यूनिट-8,भुवनेश्वर ने अपने ही प्रांगण में अपने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव-आड-मेलिओरा-2023की पहली शाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में आईपीआईसीओएल के कार्यकारी निदेशक श्री कल्याण चरण महंती ने योगदान दिया।उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल की असाधारण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए स्कूल को भुवनेश्वर का एक विश्वस्तरीय शिक्षालय बताया जहां पर उत्कृष्ट तालीम के साथ-साथ समाज की उन्नति तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की अन्तर्निहित मेधा की खोज कर उनको पल्लवित तथा पुष्पित किया जाता है। स्वागत की औपचारिकता स्कूल की प्राचार्या इप्सिता दास ने किया। अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार पटनायक,स्थानीय डीएवीके चेयरमैन, श्री शरद चन्द्र मिश्र,श्री मदन मोहन पण्डा, डॉ.अरुण कुमार रथ,श्री हेमंत पाढी,क्षेत्रीय निदेशक डॉ के सी सतपथी,श्री एल एन प्रधान,डॉ डी एन मिश्रा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। अवसर पर स्कूल की पत्रिका टेक ग्रूव्सः2023 का लोकार्पण हुआ। अवसर पर स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा चित्ताकार्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन संयुक्ता दास ने व्यक्त किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password