
भुवनेश्वर:27फरवरी: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय उत्कल गैलेरिया,बीएमसी कार्यालय के सामने मां करणी मंदिर में उत्कल बिल्डर्स के चेयरमैन सुभाष चन्द्र भुरा द्वारा देवार्चन परिवार को 31वां विसर्जन पात्र का समर्पण हुआ। अवसर पर मुकेश जैन,संतोष महापात्र, कृष्णानंद पंडित, विधि रानी पंडा, मंदिर के श्री कालू पुजारी के अलावा कई भक्तगण उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय










