Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सवः2023के दूसरे दिन समारोह के मुख्यअतिथि होंगे ओडिशा के राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल जी

भुवनेश्वरः28फरवरीःअशोक पाण्डेयः
श्रीश्यामंदिर,झारपाडा में सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सवः2023 के दूसरे दिन समारोह के मुख्यअतिथि ओडिशा के राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल जी होंगे। यह जानकारी सेवा समिति के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी।गौरतलब है कि दिनांकः02मार्च से 04मार्च,2023तक विराट आयोजन02मार्च(गुरुवार)-सुबह में 8.00 बजे से निशान शोभा यात्रा से आरंभ होंगा जो स्थानीय लक्ष्मीसागर मिलन मैदान से आरंभ होकरश्री श्याम मंदिर,झारपाडा तक आएगा।उस दिन शाम को भजन संध्याःसायंकालः6.00 बजे से आमंत्रित विशिष्ट गायक कलाकारों द्वारा होगी।03मार्च को सायंकालः5.00बजे से आमंत्रित विशिष्ट गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ओडिशा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल जी ।4मार्च को- श्रीश्याम ज्योत पाठदिन के 11.00 बजे से खाटूनरेश जी की इच्छा तक चलेगा।उक्त पावन अवसर पर सभी बाबा खाटूनरेश भक्तगण सपरिवार सादर आमंत्रित हैं यह निवेदन सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल ने की है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password