Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

विश्व मोटापा दिवस पर भुवनेश्वर में निकाली गई जागरुकता रैली

भुवनेश्वरः04मार्चःअशोक पाण्डेयः
04मार्च विश्व मोटापा दिवस पर दी ऑल इण्डिया एसोसियेशन फॉर ऐडवांस रिसर्च ऑन ओबेसिटी(अआईएएआरओ)ओडिशा चाप्टर की ओर से एक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में स्थानीय अनेक डॉक्टरों ,एंडोक्राइनोलॉजिस्ट,आहार विशेषज्ञ,फिजियोथेरेपिस्ट,बेरिएट्रिक सर्जन आदि शामिल हुए। गौरतलब है कि इस वर्षः2023 का थिम- लेट्स टॉक एबाउट ओबेसिटी था। रैली में शामिल सभी के हाथों मेंमोटापा कम करने से संबंधित प्लेकार्ड बैनर थे और सभी नारे लगा रहे थे कि मोटापा एक खतरनाक बीमारी है। इसके प्रति सभी को सजग रहने की आवश्यकता है इससे स्वयं बचाव की भी आवश्यकता है।अआईएएआरओ,ओडिशा चाप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर भारत पाणिग्राही,सचिव डॉक्टर सम्बित दास,उपाध्यक्ष डॉक्टर जयंत पण्डा तथा भुवनेश्वर कैपिटल हास्पिटल की डाइरेक्टर पीजीएमइआर तथा उसी हास्पिटल की डॉक्टर निवेदिता पाणि ने अपने-अपने संबोधन में मोटापा को एक क्रोनिकल बीमारी बताते हुए इससे स्वयं भी बचने की सलाह दी।यह भी जानकारी दी कि मोटापा से सजग और सावधान रहने की आवश्यकत् ओडिशा के सभी बच्चों,युवाओं और व्यस्कों को सबसे अधिक है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password