अध्यक्ष,संजय लाठ तथा चेयरमैन,सुभाष अग्रवाल
भुवनेश्वरः05मार्चःअशोक पाण्डेयः
05मार्च को मारवाडी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ तथा चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने सम्मिलित रुप में यह जानकारी कि दिनांकः6मार्च को स्थानीय दुर्गामण्डप,पुराना स्टेशन बाजार,यूनिट-3 राममंदिर,दुर्गाँमण्डप,नयापली,राधामाधव मंदिर,नीलाद्रि विहार में सायंकाल सुरेन्द्र कुमार डालमिया,संरक्षक के उचित मार्गदर्शन में तथा क्रमशःविजय गुप्ता,नंदकिशोर अग्रवाल,सज्जन अग्रवाल और राजेश केजरीवाल के नेतृत्व में होलिका-दहन राजस्थानी परम्परा के अनुसार संपन्न होगा।इसके लिए 5मार्च को रात्रि 09.00 बजे डंडा रोपण बेर के पेड़ की डाली के साथ सभी होलिका-दहन स्थलों पर संपन्न होगा।8मार्च को स्थानीय जनता मैदान,जयदेव विहार में सायंकालः5.00 बजे से विराट आकार में आयोजित होनेवाले होली बंधु मिलन कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज भुवनेश्वर के सभी घटक संगठनों समस्त बंधुगण सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।गौरतलब है कि यह जिम्मेदारी आनन्द पुरोहित और उनकी टीम को सौंपा गया है जिससे कि सभी को आमंत्रण पत्र के साथ-साथ भोजन कूपन भी प्राप्त हो सके। सोसाइटी का यह पूरी चेष्टा रही है कि भुवनेश्वर का कोई भी मारवाडी परिवार न छूटेफिर भी हो सकता है कि जानकारी के अभाव में किसी नए-पुराने सदस्य को भौतिक आमंत्रण-पत्र न मिला हो तो इसे वे अन्यथा न लें।व्यक्तिगत आमंत्रण-पत्र कार्यक्रम-स्थलःजनता मैदान में शिव कुमार शर्मा और उनकी टीम के पास उपलब्ध रहेगा।आयोजन की पूर्ण सफलता की समीक्षा हेतु गत 3मार्च को एक रीव्यू मीटिंग भी बुलाई गई थी जिसमें सुभाष अग्रवाल,सज्जन सुरेका,सुरेश अग्रवाल,शिवकुमार अग्रवाल,रामावतार खेमका,जितेंद्र मोहन गुप्ता,सुरेन्द्र अग्रवाल,ज्ञानभूषण गुप्ता,सुशील अग्रवाल,नवरतन बोथडा,साकेत अग्रवाल तथा आनंद पुरोहित आदि ने हिस्सा लिया था।यह देखना बडा ही दिलतस्प होगा कि पहली बार मारवाडी सोसाइटी भुवनेश्वर द्वारा 8मार्च को स्थानीय जनता मैदान,जयदेवविहार में अपराह्नः 5.00 बजे से आयोजित होनेवाले विराट कार्यक्रम में कितने मारवाडी परिवार उपस्थित होकर आयोजन का लाभ उठा पाते हैं जबकि सभी तैयारियां संपन्न हो चुकीं हैं।
अशोक पाण्डेय