Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

यूनिट-3 राममंदिर में रामनवमी पर उमडा भक्तों का सैलाब

परशुराम मित्रमण्डल,भुवनेश्वर द्वारा भक्तों को
बांटा गया शीतल जल,लस्सी और छाछ

भुवनेश्वरः30मार्चःअशोक पाण्डेयः
30 मार्च को भोर से ही स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के दर्शनार्थ भक्तों का सैलाब नजर आया। गौरतलब है कि 70 के दशक के निर्मित इस राममंदिर में रामनवमी के अवसर पर इतनी अधिक भीड कभी नहीं देखी गई थी। सबसे अच्छा तो यह देखकर लगा कि मंदिर के चारोंओर से भक्तों का सैलाब नजर आया। पहले यह व्यवस्था सिर्फ प्रवेशद्वार के सामने ही रहती थी लेकिन इस वर्ष मंदिर के सभी ओर से रामभक्त बडे ही अनुशासित ढंग से मंदिर में राम के जन्मोत्सव को देखने के लिए जा रहे थे। मंदिर की ओर से सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन,स्थानीय प्रशासन,स्काउट-गाइड आदि पूरी तरह से तैनात थे। वहीं भीषण गर्मी ने राहत दिलाने के लिए स्थानीय परशुराम मित्रमण्डल के अध्यक्ष आनंद पुरोहित,सचिव किशन खण्डेलवाल तथा संस्था के सभी सहयोगीगण भक्तों को बुलाबुलाकर अपने शिविर में उन्हें आत्मीयता के साथ शीतल जल,लस्सी और छाछ पिला रहे थे।लगभग 12.30 बजे तक लगभग 45 हजार रामभक्तों ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर में दर्शन किए।मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न बेला से लेकर रात्रि बेला में भी भक्तगण श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं। मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष साकेत और सदस्य ने भी सहयोग किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password