भुवनेश्वर :9 अप्रैल: अशोक पाण्डेय:
आज उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की एजीएम बुलाई गई। एजीएम की कार्यवाही बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें नए सत्र के लिए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया।जिन पदाधिकारियों को नई टीम में लिया गया वे हैं : अध्यक्ष विश्वजीत नायक, महासचिव संजय लाठ, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दास, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह कलसी, संयुक्त सचिव पवित्र मोहनदास एवं काली किंकर मुखर्जी। अपनी प्रतिक्रिया में संघ के नए महासचिव संजय लाठ ने बताया कि यह उत्कल पैट्रोलियम डीलर संघ ओडिशा का एकमात्र ऐसा संघ है जो अपनी अलग पहचान बना कर ओडिशावासियों की पेट्रोल -डीजल की आवश्यकता को पूरा करता है ।गौरतलब है संघ के द्वारा चुने गए महासचिव संजय लाठ मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष भी हैं इसलिए मारवाड़ी सोसाइटी भुनेश्वर के समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों की ओर से श्री संजय लाठ को बहुत-बहुत बधाई और अनेकानेक शुभकामनाएं !
अशोक पाण्डेय
उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पुनः महासचिव बने संजय लाठ
