*दिनांक 4 जून को जैन तेरापथं समाज भुवनेश्वर ने ए म स प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर के जो लोग अपने परिजनों को ढुंढते हुए वहां आ रहे थे, उनके लिए भोजन, पानी जुस, बिस्कुट, फल आदि का वितरण वहां जाकर के आर एस एस के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर किया। पुलिस प्रशासन एम्बुलेंस कर्मी तथा अनेकों संस्थाऐं वहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लाशों की पहचान करके उनके परिवार को सोंपी जा रही है। सभी के खान पान तथा विश्राम की व्यवस्था की गयी है। जैन तेरापथं समाज की तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तथा तेयुप के कार्यकर्ताओं ने सेवा के इस कार्य में भाग लिया। सेवा कार्य आवश्यकता अनुसार जारी रखा जायेगा।
जैन तेरापथं समाज द्वारा बालेश्वर रेल दुर्घटना में घायल पिड़ितों के लिए एम्स भुवनेश्वर में सेवा
