Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मामस, भुवनेश्वर के सौजन्य से आयोजित देवी भागवत का चौथा दिवस

जगदम्बा मां कृपा से ही भारत राष्ट्र विकसित हो सकता है।-कथाव्यास

भुवनेश्वर,6जून, अशोक पाण्डेय:
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के सौजन्य से स्थानीय राम मंदिर यूनिट 3 में चल रही देवी भागवत कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से कथा व्यास श्रीकांत शर्मा , बालव्यास ने बताया कि मां जगदम्बा का प्रेम अद्भुत एवं असीम है। देखा जाए तो संसार में सभी व्यक्ति मां के भक्त हैं ।उसी मां के द्वारा ही जीवन का पालन पोषण होता है ।बच्चे को 9 महीने गर्भ में मां ही धारण करती है। पिता नहीं बच्चे की गंदगी उठाते हैं मां ही उठाती है। पिता साफ-सुथरे बच्चे को गोद में लेता है और जरा भी गंदा हो जाए तो मां को वापस पकड़ा देता है। आप श्रोता भी अम्बा भगवती का स्मरण करें। जबतक शक्ति की उपासना नहीं की जाएगी तब तक हमारा देश शक्तिशाली बन नहीं सकता। राष्ट्र की उन्नति तभी होगी जब हम व्यक्ति शक्ति की उपासना करने लगेंगे शक्ति से ही सारा संसार संचालित होता है। अर्जुन ने भगवान से कहने पर भगवती परांबा दुर्गा की आराधना की तब सिंह पर सवार अष्टभुजा भगवती दुर्गा आकाश में प्रगट हो गई। देवताओं ने पुष्प बरसाए और बाजे बजाए भगवती दुर्गा ने पूछा तुमने मेरी स्तुति किसने की ठाकुर जी के आदेशानुसार मैंने अपने आप स्तुति की मां क्योंकि आप शक्ति स्वरूपा है। आवश्यक युद्ध में शक्ति की भी जरूरत पड़ती है शक्ति के बिना कुछ नहीं हो सकता इसलिए हे मां आप मुझ पर कृपा करें। क्योंकि आप शक्तिपुंज है मां भगवती ने कहा युद्ध के समय तुम ने मेरा नाम लिए है। इसलिए तुम्हारी भुजाओं में मेरी शक्ति होगी। वह शक्ति ही दुष्टों का संहार करेगी तथा देश को धार्मिक बनाएगी। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने भी नवरात्रि व्रत करके भगवती मां को प्रकट किया था । रावण वध के लिए मां दुर्गा की शक्ति प्राप्त करते हुए आगे बढ़े थे । यदि आप संपूर्ण देवी भागवत का सेवन करते हैं तब आपको शक्ति तत्व का बोध हो जाएगा। स्वयं का देवताओं द्वारा ही सूर्य प्रकाश देने की शक्ति है। अग्नि में दहन की सकती है। वायु में गति की सकती है और आज भक्ति में मेरी शक्ति है। खेलने में भी शक्ति चाहिए, बोलने में भी शक्ति चाहिए और इसप्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने में भी शक्ति चाहिए। जितने कल-कारखाने चल रहे हैं सब विद्युत शक्ति से चलते हैं ।इस प्रकार विद्युत भी सकती है या यों कहें जो विचार करने योग्य है कि जब कोई व्यक्ति कमजोर बीमार या बहुत बूढा़ हो जाए तब उससे कहा जाए कि दोनों हाथों से सामान लेकर दौड़ लगाओ तब वह कहेगा कि उसको हाथ उठाने की शक्ति नहीं है । इसका मतलब है कि ब्रह्मा- विष्णु सब आप के साथ हों लेकिन अगर शक्ति आपके साथ न हो तब आप कुछ नहीं कर सकते हैं।सारा का सारा कार्य शक्ति से ही होता है। इसक्रम में व्यासजी भागवत सुनने का फल बताया। मां शक्ति है और शक्ति से ही सारा संसार संचालित होता है ।वेदव्यास जी ने श्रीमद् देवी भागवत को अपने पास छुपा कर रखा था। जब जन्मेजय ज्यादा परेशान हुए कि पिता की सद्गति कैसे हो तब वेदव्यास जी ने कहा जन्मेजय मैं आपको देवी भागवत की कथा सुनाता हूं। यह नौ दिन में पूरी होती है। जो देवी भागवत की कथा सुनते हैं उनके अंदर मां का प्रवेश होता है ।देवी भागवत सुनने वाला कभी नरक नहीं जा सकता। देवी भागवत में लिखा है कि देवकी और वासुदेव को भगवान कृष्ण देवी की उपासना से मिले थे। जो माताएं चरित्रवान होती हैं, पवित्र होती हैं मां भगवती ,सिंहवाहिनी उनके अंदर पवन के रूप में प्रवेश करती है । मां जितनी जल्द देवियों पर प्रसन्न होती हैं उतनी अति शीघ्र पुरुषों पर नहीं होतीं। वे मां -बेटियों की ओर ज्यादा ध्यान देती हैं ।पिता -पुत्र से ज्यादा प्यार करती हैं। यदि आप मां के चरणों का थोड़ा भी ध्यान करें तब मां के आशीर्वाद की अमृत वर्षा आप पर हो जाएगी। मां की शक्ति आपके अंदर प्रवेश कर जाएगी और आपका जीवन धन्य धन्य हो जायेगा। उन्होंने बताया कि त्रिपुर सुंदरी तंत्र में लिखा है कि दुर्गा त्रिपुर सुंदरी ही कृष्ण बनकर बांसुरी बजाती है और सारे संसार को मोहित कर लेती हैं । कालिका पुराण में लिखा है भगवान शंकर राधा बनते हैं और काली कृष्ण बनती हैं। एक बार शंकर और पार्वती में विनोद चल रहा था। पार्वती अम्बा कहती हैं कि पुरुषों को स्त्रियों के दिल का पता नहीं होता है जिससे प्यार करती हैं पूरे दिल से करती हैं और पुरुष भ्रमर होते हैं वह नारी के हृदय को समझ नहीं पाते ।भगवान शंकर ने कहा कि पुरुष नारी को पसंद करने के लिए सारी जिंदगी लगा देता है नारी को क्या पता है कि पुरुष के हृदय में नारी के लिए कितना प्यार है? अम्बा पार्वती ने कहा भोलेनाथ आपको नारी के हृदय का पता नहीं लग सकता भगवान शंकर ने कहा आपको पुरुष के दिल का पता नहीं लग सकता उन्होंने एक-दूसरे के हृदय का पता लगाने के लिए योजना बनाएं। भगवान शंकर गौर वर्ण हैं बोले गोरी राधा बन जाता हूं ।तुम काली हो इसलिए तुम काले कृष्ण बन जाओ ।हमारे लिए तरसना और हम तुम्हारे लिए तरसेंगे और दोनों ही समझ में आ जाएगा कि एक दूसरे का दिल कैसा होता है। इसलिए भगवान शंकर भगवती काली राधा कृष्ण बनकर प्रकट हुए बांसुरी बजाई ,दिव्य लीला की जिसमें आज भक्त लोग रम रहे हैं और जीवों का उद्धार होता हैं। ईश्वर के विभिन्न रूपों में कहीं भेद नहीं है ।भेदभाव दूसरों ने पैदा कर लिया है। तुलसीदास जी राम के भक्त हैं लेकिन गणपति की स्तुति करते हैं ।सरस्वती की वंदना करते हैं ।भगवती दुर्गा की स्तुति करते हैं – “जय जय जय गिरिराज किशोरी जय महेश मुख चंद्र चकोरी। जय गजबदन सदानंद माता जगत जननी दामिनी दुति गाता ।।” असंभव को संभव बनाएं मां ।नारद जी की प्रेरणा से भगवती की आराधना वेदव्यास जी ने की ।भगवान शंकर भगवती मां गणपति जी यह सब देने ही वाले हैं देते रहना इनका स्वभाव है । उन्होंने बताया कि जब तक जिज्ञासा नहीं हो तबतक तत्व की प्राप्ति नहीं हो सकती भूख न हो और सभी प्रकार की चीजें लाकर कोई सामने रख दें, सब उसके लिए व्यर्थ हैं ।भूख लगने पर भोजन में मिठास का अनुभव होता है। प्यास लगने पर पानी में मिठास का अनुभव होता है।इसी प्रकार तत्व को जानने की जिज्ञासा जागे तब परम तत्व का बोध होता है श्रवण करने में आनंद भी आता है। ब्रह्म और माया के सहयोग से निर्मित जगत के विषय में भी बताया।परमात्मा को वेदों ने निराकार निर्विकार बता रहा है। परमात्मा में विकास नहीं है और सृष्टि बिना विकास के बन नहीं सकती है। जब किसी वस्तु का निर्माण करना होता है तब उसमें कोई भी काम आता ही है । परमात्मा ज्यों के त्यों रहते हैं और प्रकृति अपना कार्य करने लगती जैसे चुंबक लोहे से बना है । इसी प्रकार परमात्मा स्वयं निराकार रहते हुए अपनी अनिर्वचनीय मान के द्वारा संसार का निर्माण करते हैं और अविद्या अंश व पंचमहाभूतों का निर्माण कर के सारी सृष्टि बनती है। जैसे गुलाब के पौधे में एक चुभने वाला कांटा भी पैदा होता है और दूसरा सुगंधित पुष्प भी पैदा होता है । कथा व्यास ने कथा के मध्य में बार- बार दुर्गा की आराधना कर देवी भागवत के आयोजन को स्पष्ट किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password