केवल रचनात्मक लोग ही समाज को बदल सकते हैं : राज्यपाल,गोवा
भुवनेश्वर, 2.7: रविवार को कीट इंटरनेशनल स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मौके पर गोवा के मान्यवर राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने बतौर समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लियाऔर कहा कि सक्रिय लोग ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। श्री पिल्लई ने कहा कि हमारे देश की मूल संस्कृति संपूर्ण मानव जाति के विकास पर टिकी है। इसलिए हमारे विकास और समृद्धि में ही समग्र विकास और समृद्धि निहित है। श्री पिल्लई ने कहा कि विनम्रता ही सच्ची सीख है। उन्होंने कहा कि हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न हों, हमें अभिमान और अहंकार का त्याग करना चाहिए और हमेशा सभी के प्रति विनम्रता का भाव रखना चाहिए। इसका सच्चा उदाहरण कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत जी हैं। श्री पिल्लई ने विद्यार्थियों को ऐसे व्यक्ति का हमेशा अनुसरण करने की सलाह दी। उन्होंने कीट और कीस के विभिन्न परिसरों का भ्रमण कर अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि विवेकानन्द की दृष्टि में शिक्षा पूर्णता की अभिव्यक्ति है। यह कीट और कीस का पूर्ण कार्यान्वयन है। इसलिए उन्होंने छात्रों से कहा कि, आपको ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़कर सम्मानित महसूस करना चाहिए। इस अवसर पर कीट और कीस के संस्थापक प्रो सामंत जी ने कहा कि कीट ने इन 17 वर्षों में बहुत कुछ हांसिल किया है। कीट, इंटरनेशनल स्कूल देश के पूर्वी हिस्से में सबसे अच्छे स्कूलों में से एक है और देश का एकमात्र स्कूल है जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शैक्षिक प्रणाली है। इसके लिए उन्होंने स्कूल चेयरपर्सन, प्रिंसिपल, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। स्कूल चेयरपर्सन डाॅ. मोनालिसा बल ने स्वागत भाषण दिया और अध्यक्ष डाॅ. संजय सुअर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर अन्य लोगों में, गोवा के राज्यपाल की पत्नी रीता श्रीधरन पिल्लई, कीट और कीस की अध्यक्षा शाश्वती बल और स्कूल के अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के प्रमुख रोरी मकनामारा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र कैबिनेट ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए शपथ ली। कार्यक्रम मैं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।