भुवनेश्वर,16जुलाई, अशोक पाण्डेय
स्थानीय लाठ हाऊस,253/ए, फारेस्ट पार्क, भुवनेश्वर में स्वर्गीया उमा देवी लाठ, माताजी संजय लाठ, अध्यक्ष, मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की स्मृति में दिनांक:16जुलाई को अपराह्न 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि शोक सभा आमंत्रित की गई । गौरतलब है कि संजय लाठ की माताजी का जन्म 6 जून 1949 को तथा निधन:10जुलाई ,2023 को सुबह 10.33 बजे हो गया था।वे लगभग 74 वर्ष की ऐसी भद्र महिला थीं जिन्होंने चारों धामों और बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की थीं।उनका निधन इस वर्ष के श्रावण मास के प्रथम सोमवार को हुआ था। उनके पति स्वर्गीय ओमप्रकाश लाठ का निधन महाशिवरात्रि के दिन हुआ था। गौरतलब है कि स्वर्गीया उमा देवी लाठ के ससुर जी ओडिशा के प्रथम मारवाड़ी स्वतंत्रता सेनानी थे। आयोजित श्रद्धांजलि शोक सभा में कीट -कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत के साथ- साथ पूरा कटक -भुवनेश्वर-जटनी मारवाड़ी समाज और उनसे जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित होकर स्वर्गीया उमा देवी लाठ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु प्रार्थना की।वहीं स्वर्गीया उमा देवी लाठ के सुपुत्र और मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने शोकाकुल परिवार की ओर से आगत सभी के प्रति नम आंखों से हार्दिक आभार जताया और यह जानकारी भी दी कि अगली श्रद्धांजलि शोक सभा 18जुलाई को अपराह्न 3-5बजे तक उन्हीं के निवास पर आयोजित होगी। टीका रस्म 21जुलाई को शाम के चार बजे से ओकेजन बंकेट एण्ड लान्स,पुरी बाइपास रोड, साईं मंदिर चौक भुवनेश्वर के समीप संपन्न होगा। आयोजित श्रद्धांजलि शोक सभा में मारवाड़ी सोसायटी के साथ -साथ संजय लाठ के अनेक स्थानीय हितैषी और शुभचिंतक आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय
स्वर्गीया उमा देवी लाठ की स्मृति में श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित
