Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर हरिबोल परिवार के सौजन्य से भुवनेश्वर में आयोजित 09 दिवसीय रामकथा का प्रथम दिवसः

रामकथा महात्म्य का सारगर्भित प्रवचन हुआ
वृंदावन से पधारे कथाव्यास पण्डित गिरिधर गोपाल शास्त्री द्वारा

भुवनेश्वरः19जुलाईःअशोक पाण्डेयः
श्रावण मास कहें,अधिमास कहें अथवा पुरुषोत्तम मास कहें के प्रथम दिन भुवनेश्वर हरिबोल परिवार के सौजन्य से सुबह में कलश शोभा यात्रा आयोजित हुई वहीं अपराह्न बेला में 3.00 बजे से सायंकालः7.00 बजे तक स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ 09 दिवसीय रामकथा का प्रथम दिवस जिसमें रामकथा महात्म्य का सारगर्भित प्रवचन हुआ वृंदावन से पधारे कथाव्यास पण्डित गिरिधर गोपाल शास्त्री द्वारा। उन्होंने अपने आज के प्रवचन में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस महात्म्य का वर्णन करते हुए रामचरित मानस को एक सद्ग्रंथ बताया। साथ ही साथ उन्होंने बालकाण्ड में वर्णित मंगलाचरण को स्पष्ट करते हुए यह बताया कि आज का युग संस्कार और संस्कृति का युग है जिसमें रामकथा की प्रासांगिकता की सबसे अधिक अहम् भूमिका है। उन्होंने बताया कि बताया कि कलियुग में रामनाम की व्यक्तिगत,पारिवारिक,सामाजिक और आध्यात्मिक महत्ता है।उन्होंने यह भी बताया कि रामचरितमानस में मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम को साकार,निराकार,नीराकार,अक्षराकार,संगीताकार ,संगीताकार तथा यंत्राकार के रुप में स्पष्ट किया।भुवनेश्वर हरिबोल परिवार की ओर से सुभाष गुप्ता ने आगत सभी का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया।आज की कथा के विराम से पूर्व आरती हुई तथा सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password