Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

ओडिशा संयुक्त प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में कीस के तीन मेधावी छात्र हुए सफल

भुवनेश्वर, 31: जुलाई:
ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष :2021-22 प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में कीस के 3 मेधावी छात्र सफल हुए हैं। वे हैं- सुंदरगढ़ के विश्वनाथ रंजन किसान, नुआपाड़ा के फाल्गुनी शाबर और कलाहांडी के सनातन माझी। कालाहांडी जिले के थुआमुल रामपुर के सनातन कुटिया कंध समुदाय की एक आदिम जनजाति है। वहीं दूसरी ओर इस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में कीस के 10 छात्रों ने सफलता हांसिल की है। इनमें से गोलक कहर और बलराम चंपिया ने यूजीसी नेट क्वालिफाई किया और जेआरएफ में चयनित हुए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में सफल होने वाले अन्य छात्र हैं -जयंती माझी, कुंतला जानी, भारती कुजूर, रेवती सिंह, केशव माझी, देवहुति पुट्टा, संतराम माझी और जयंती भोई। इस शानदार उपलब्धि पर कीट- कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ओडिशा प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा और यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कीस के सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। अपनी प्रतिक्रिया में श्री सामंत जी ने कहा कि, कीस के छात्रों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित प्रशासनिक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। श्री सामंत ने कहा कि, अधिक से अधिक छात्रों को तैयार किया जा रहा है ताकि वे भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password