अध्यक्ष संजय लाठ ने ध्वाजारोहण किया तथा
सोसायटी को एक परिवार के रुप में
आगे बढाने का दिया संदेश
भुवनेश्वरः16अगस्तःअशोक पाण्डेय
स्थानीय मारवाड भवन में मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर ने 15 अगस्त को आजाद भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने राष्ट्रीय ध्वाजारोहण किया तथा सोसायटी को एक परिवार के रुप में आगे बढाने का संदेश दिया। वहीं प्रकाश बेताला ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने की सभी से अपील की। अशोक पाण्डेय ने बताया कि आज ओडिशा के पूरे मारवाडी समाज को गौरवान्वित होने का अवसर है क्योंकि ओडिशा के प्रथम मारवाडी स्वतंत्रता सेनानी संजय लाठ के दादा जी स्वर्गीय प्रह्लाद राय लाठ जी थे जिन्हें ओडिशा के वीरपुत्र से सम्मानित किया गया था।अवसर पर लक्ष्मण महिपाल,मुरारीलाल लढानिया,अनिल अग्रवाल,प्रकाश भुरा,विपिन बंका,राजेश केजरीवाल(संयोजक), दिलीप खण्डेलवाल,किशन खण्डेलवाल, सजन लढानिया,अधिकांश संख्या में समाजसेवी मारवाडी युवा-युवती तथा स्थानीय शिशुमंदिर स्कूल के बच्चे तथा शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय