भुवनेश्वरः11 सितंबरःअशोक पाण्डेयः
8सितंबर को अनगुल,गांधी मार्ग पर ओडिया फिल्म अभिनेत्री अर्चिता साहू द्वारा रेमण्ड का नया शोरुमखुला। नये शोरुम के उद्घाटन के अवसर पर कटक के जाने-माने कपडों के व्यापारी राजकुमार अग्रवाल तथा विजय कुमार अग्रवाल, कोलकाता से नंदु पंसारी,पीयूष पंसारी ,कटक के दिलीप अग्रवाल,पवन अग्रवाल तथा अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे जबकि रेमण्ड कंपनी की ओर से अधिकारी के रुप में नमन और अनुभव आदि उपस्थित थे।नये शोरुम में रेमण्ड कंपनी के सभी रेंज के नये तथा अत्याधुनिक रेडीमेड वस्त्र स्टीचिंग तथा टेलर समेत उपलब्ध हैं।अवसर पर उपस्थित ग्राहकों ने बताया कि अनगुल में इस नये रेमण्ड शोरुम के खुल जाने से शादी-विवाह के मौसम में अब लोगों को कटक-भुवनेश्वर जाने की जरुरत नहीं पडेगी।
अशोक पाण्डेय
अनगुल में खुला ओडिया फिल्म अभिनेत्री अर्चिता साहू द्वारा रेमण्ड का नया शोरुम
