Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

जवाहर नवोदय विद्यालय ,मुण्डली ,कटक में एनवीएस राष्ट्रीय बैडमिंटन समागम-2023 उद्घाटित

भुवनेश्वरः12 सितंबरःअशोक पाण्डेयः
11सितंबर को प्रात: 9.30 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली , कटक में नवोदय विद्यालय समिति का राष्ट्रीय बैडमिंटन समागम -2023 का विधिवत उद्घाटन हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रुप में श्री भूपेंद्र सिंह पूनिया ,भाप्रसे,प्रबंध निदेशक, इडको, भुवनेश्वर तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती मृदुला त्रिपाठी ,उपायुक्त ,नवोदय विद्यालय समिति ,क्षेत्रीय कार्यालय,भोपाल एवं सम्मानीत अतिथि के रूप में साई इंटरनेशनल स्कूल,कटक के प्रधानाचार्य श्री अमिताभ अग्निहोत्री, बारंग तहसीलदार संकल्प स्वास्तिक साहू ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने की। श्रीमती मृदुला त्रिपाठी ,उपायुक्त ,नवोदय विद्यालय समिति ,क्षेत्रीय कार्यालय,भोपाल ने अपने स्वागत भाषण में नवोदय विद्यालय समिति के सभी संभागों से हिस्सा ले रहे खिलाडियों तथा उनके कोचेज आदि को राष्ट्रीय बैडमिंटन समागम-2023 के पलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं दीं तथा खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का संदेश दिया । मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए खेलकूद को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए परम आवश्यक बताया। एनवीएस राष्ट्रीय बैडमिंटन समागम-2023 के शुभारंभ की उद्घोषणा मुख्यअतिथि ने की। प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के आठ संभागों- चंडीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर ,लखनऊ, पटना, पुणे और शिलांग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया |मुख्य अतिथि के द्वारा खेल दिवस आरंभ होने की घोषणा के बाद परेड द्वारा सलामी पूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय गंजाम के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जोड़ी शंख,जवाहर नवोदय विद्यालय मुंडली द्वारा प्रस्तुत लावणी नृत्य एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सुंदरगढ़ द्वारा सम्बलपुरी नृत्य दर्शकों को खूब पसंद आया ।मंचसंचालन श्री दिलीप कुमार बड़त्या एवं श्रीमती निशात अनवर ने किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने सभी के प्रतति आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय समिति,नई दिल्ली की ओर से एनवीएस के सभी स्कूलों के आवासीय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित करती है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password